कपिल मुनि पी.जी कॉलेज करपिया में दिवाली पर प्रदूषण मुक्त मनाने की दिलाई शपथ

 

दीपू सिंह
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के भारतीय कपिल मुनि पी.जी कॉलेज करपिया बेवर मैनपुरी द्वारा आज दिनांक 25/10/2024 को ग्राम नगला नाथ पहुंच कर ये दिवाली माई भारत वाली थीम के अंतर्गत दिवाली पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर ग्राम वासियों को जागरूक किया एवं उनको बताया कि इस दिवाली पर हम सबको प्रदूषण मुक्त दिवाली मनानी है। दिवाली पर मिट्टी से बने दीपक देशी घी या सरसों के तेल से प्रज्वलित करने एवं पटाखों को न चलाने की शपथ दिलाई जिससे हमारा पर्यावरण प्रदूषण रहित व स्वच्छ रहे इस मौके पर प्राचार्य डॉ मयंक कुमार एनएसएस अधिकारी डॉ भूपेन्द्र सिंह डॉ नीरू सिंह, आकाश बैंस एवं कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलने के लिए डॉ निशा सिंह विमल मिश्रा अजय सक्सेना हेमन्त यादव मनीष प्रताप सिंह आदि मौजूद रहें।

error: Content is protected !!