कमरे का ताला तोड़कर चोरो ने उड़ाए गहने

रिपोर्ट संदीप तिवारी

संदेश महल वाराणसी

कमरे का ताला तोड़कर चोरों ने एक लाख का गहना उड़ाया मिर्जामुराद कछवारोड क्षेत्र के ठठरा गांव (तमाचाबाद) में देर रात चोरों ने कछवांरोड पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर पारसनाथ जायसवाल के मकान में कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखे लगभग एक लाख का आभूषण चोर उठा ले गए भुक्तभोगी के अनुसार चोर रात में चोरी के बाद एक कमरे में पारस व एक कमरे में बेटे बहू सोए थे चोरी के बाद चोर पारस के कमरे का कुंडी बाहर से बंद कर दिए जब पारस की पत्नी चिंता देवी का नींद भोर में खुला तो वह बाथरूम के लिए दरवाजा खोल रही थी तो बाहर से दरवाजा बंद था तब वह आवाज लगाने लगी आवाज सुनकर बगल के कमरे में सो रहा बेटा उमेश जाग गया और बाहर से कुंडी खोला देखा तो कमरे का ताला टूटा था सामान भी बिखरा पड़ा था और अलमारी से सोने का झुमका नथिया मंगलसूत्र तीन जोड़ी पायल समेत गहने चोर उठा ले गए भुक्तभोगी पारस ने चोरी की लिखित सूचना पुलिस चौकी पर दी

error: Content is protected !!