कमला इण्टर कालेज के पूर्व प्रबंधक का निधन

संदेश महल
झरेखापुर (सीतापुर)। कमला इण्टर कालेज झरेखापुर के पूर्व प्रबन्धक व कृषक इंटर कालेज महोली के पूर्व प्रवक्ता, प्रखर समाजसेवी क्षेत्र के उल्जापुर गांव निवासी रामस्वरूप पाण्डेय का रविवार की सुबह आकस्मिक निधन हो गया। वे करीब 96 वर्ष के थे। वे अपनी सामाजिकता और मृदुभाषा से क्षेत्र में काफी लोकप्रिय रहे। उनके निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। रविवार को सैकड़ो की संख्या में उनके घर पहुंचे शुभेच्छुओं और समाजसेवियों ने शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया और सांत्वना दी। उनका अंतिम संस्कार रविवार को कमला इंटर कॉलेज के मैदान में किया गया।

error: Content is protected !!