अशोक अवस्थी
लहरपुर सीतापुर संदेश महल समाचार
भारी बवाल के बाद भी मृतक परिवार की कोई सुधि लेने वाला नहीं
लहरपुर कोतवाली और तहसील से मिला गांव नबीनगर निवासी कमलेश 25 वर्ष की एक्सीडेंट के चलते मौत हो गई एक्सीडेंट करने वाले को मोटरसाइकिल साथ पकड़ा गया और बादको छोड़ दिया गया इसी चर्चाओं के चलते गांव और आस-पड़ोस के सैकड़ों लोगों ने पुलिस के विरुद्ध चौराहा जाम किया था
कोतवाली प्रभारी की सूझबूझ से किसी तरह भीड़ को हटाया गया और मृतक परिवार को न्याय देने की बात कही गई थी
गांव के ही कुछ छूट भैया नेताओं ने इस मामले को तूल दिया तथा पुलिस पर दबाव बनाने के लिए अपनी चाल चली जिससे वह अपनी दलाली करते रहें जो लोग गांव वालों को भड़का रहे थे वही लोग पुलिस की मौजूदगी में गांव वालों को समझाते देखे गए कि गरीब के साथ अन्याय नहीं होगा गौरतलब है कि कुछ लोगों की दलाली अरसे से बंद है जिसके लिए वह कोई न कोई कुचक्र रचते रहते हैं
सांसद मंत्री अधिकारी इस गरीब परिवार के लिए कुछ कर पाएंगे क्या इस गरीब परिवार का एकमात्र सहारा कमलेश को एक्सीडेंट मैं मारने वाले को पकड़ा जाएगा क्या अधिकारी संवेदना के साथ जांच करके समुचित कार्यवाही करेंगे यह यक्ष प्रश्न आम जनता के मन में उठ रहे हैं योगी जी को तत्काल ध्यान देकर इस गरीब परिवार को आर्थिक सहायता तथा एक्सीडेंट करने वाले व्यक्तित्व कठोर कार्यवाही करनी चाहिए।