करमलकुइया में विधि विधान से ग्राम देवता की पूजा हुई संपन्न

ठाकुर प्रसाद पिसावा
सीतापुर संदेश महल समाचार
पिसावा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बाजनगर के मजरा करमलकुइयां में ग्राम देवता की पूजा बड़े धूमधाम से की गयी इस दौरान मंत्र उच्चारण के साथ हरदेव राजा की पूजा विधि-विधान से की गई। महिलाओं ने मंगल गीत गाए।जयकारों से माहौल गूंजायमान रहा। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कन्याओं को प्रसाद वितरित किया गया।आयोजक लालता प्रसाद शात्री ने मंत्रोंचारण के साथ हर वर्ष की भांति ग्राम देवता की पूजा संपन्न हुई। पूजा के दौरान शात्री लालता प्रसाद जयकरन अनुज कुमार विवेक अंशुल आदि गांव के सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!