करियर काउंसलिंग में छात्रों को मिला मार्गदर्शन

मोहम्मद अनस
लखीमपुर खीरी संदेश महल
लखीमपुर खीरी के प्रतिष्ठित विद्यालय सिटी माण्टेसरी इण्टर कॉलेज में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य एवं मार्गदर्शन के लिए करियर गाइडेंस व काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान फ्यूचर यूनिवर्सिटी बरेली के करियर काउंसलर उपेन्द्र शुक्ला ने बच्चों को आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन दिया।कार्यक्रम में विद्यालय प्रबन्धक विशाल सेठ ने छात्रों को बताया कि हमें यह तो पता है कि हमें क्या बनना है, लेकिन कैसे बनना यह मालूम नहीं है। आपकी लाइफ में महत्वपूर्ण क्या है यह जानना बहुत जरूरी है। साथ ही उन्होंने छात्रों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी से संबंधित जानकारी भी दी।
विद्यालय संचालिका लेखनी सेठ ने छात्रों को बताया कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए लक्ष्य निर्धारित करना ही सफल छात्र के गुण होते है। बिना लक्ष्य के किसी भी कार्य में सफलता नहीं मिलती है।कार्यक्रम का समापन करते हुए प्रधानाचार्य धीरेन्द्र सिंह ने छात्रों से मार्गदर्शन व काउंसलिग में बताए गए बिंदुओं को अपनाकर जीवन सफल बनाने के लिए प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया।

error: Content is protected !!