संदीप तिवारी वाराणसी संदेश महल समाचार
क्षेत्र के खालिसपुर गांव निवासी शेष नाथ शर्मा ने शुक्रवार की रात मिर्जामुराद थाने में तहरीर देकर अपने पटीदार विजय विश्वकर्मा पे आरोप लगाया कि बीते जनवरी 2021 में मकान बनवाने व व्यवसाय हेतु पांच लाख रुपया मांगे में विजय विश्वकर्मा को दो लाख पचास हजार रुपया नगद व अन्य रुपया विजय द्वारा दिए गए खाता में डाला दिया था।वही फरवरी 2021 में विजय ने मेरे बड़े भाई उमा शंकर शर्मा जो पंजाब में रहकर नौकरी करते है उनसे भी दो लाख पचास हजार रुपया कर्ज के रूप में अपने कुछ परिचितों के खाते में डलवाया।जब हमारे द्वारा विजय विश्वकर्मा से बार-बार पैसा मांगा गया तो कहता था जल्द दे देंगे लेकिन जब मेरा व मेरा भाई का पैसा नही लौटाया काफी समय बीत जाने के बाद कुछ दिन पूर्व में अपना पैसा मांगने विजय के घर गया तो वहां मौजूद विजय विश्वकर्मा, किशन विश्वकर्मा व मनोज विश्वकर्मा द्वारा मुझे भद्दी भद्दी गालियां दिया गया और बोले जाओ जो करना है करलो पैसा नही दूंगा और जान से मारने की धमकी देने लगे।भुक्तभोगी शेष नाथ शर्मा के तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ धारा 406, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई।