कलेक्ट्रेट सभागार में रिटर्निंग अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित

ब्यूरो रिपोर्ट
मैनपुरी संदेश महल समाचार

नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 कि मतदान, मतगणना प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं निर्भीक वातावरण में संपन्न कराने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात प्रेक्षक चर्चित गौर ने कलेक्ट्रेट सभागार में रिटर्निंग अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित कराने के लिए तैनात सभी अधिकारी, कर्मचारी निष्पक्ष रहकर अपने दायित्व का निर्वहन करें, मतदान, मतगणना प्रक्रिया में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करते हुए मतदान प्रक्रिया को निर्विघ्न रुप से संपन्न कराने में अपना अहम योगदान देकर लोकतंत्र को मजबूत बनायें, मतदान प्रक्रिया में प्रत्येक मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करे, कोई भी उम्म्ीदवार, राजनैतिक दल का पदाधिकारी किसी भी मतदाता को डराने-धमकाने की हिम्मत न करे, किसी भी मतदाता को प्रलोभन देकर अपने पक्ष में मताधिकार करने के लिए विवश न करे, मतदान केन्द्रों के आस-पास कोई भी उम्मीदवार, राजनैतिक दल का पदाधिकारी प्रचार सामग्री न लगाये, राजनैतिक दल, उम्मीदवार, उनके प्रतिनिधि निर्वाचन के दौरान ऐसा कोई कृत्य न कर सकें जिससे किसी धर्म-मजहब, संप्रदाय, जाति या सामाजिक वर्ग एवं राजनैतिक दल, उम्मीदवार, राजनैतिक कार्यकर्ताओं की भावना आहत हो।
प्रेक्षक ने रिटर्निंग अधिकारियों के रूप में तैनात उप जिलाधिकारियों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में निर्धारित आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराएं, प्रत्येक उम्मीदवार के साथ समान व्यवहार किया जाए, मतदान के दिन मतदान केंद्रों के आसपास की 100 मीटर की परिधि में कोई अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश न करें, इस परिधि में कोई भी दल, प्रत्याशी अपना प्रचार न करें, मतदाताओं को अपना मताधिकार करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो, मतदान केंद्रों पर सभी मूल-भूत सुविधाएं मुहैया रहें। उन्होने कहा मतदान के दिन मतदान केन्द्र की 100 मीटर की परिधि में चुनाव प्रचार पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा, मतदान समाप्ति से 48 घंटे पूर्व यानि 02 मई की सायं 06 बजे से चुनाव प्रचार बंद हो जायेगा, सभी उप जिलाधिकारी नियत समय के उपरांत विशेष ध्यान दें कि कोई भी प्रत्याशी अपना प्रचार न करे, मतदान दिवस पर प्रत्येक मतदाता अपने निर्धारित बूथ पर जाकर अपने पसंदीदा उम्मीदवार के पक्ष में निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करे, मताधिकार का प्रयोग करने के बाद मतदाताओं को बूथ के पास एकत्र न होने दिया जाये।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार, रिटर्निंग ऑफीसर के रूप में तैनात उप जिलाधिकारी सदर, भोगांव, करहल, किशनी, घिरोर, कुरावली नवोदिता शर्मा, अंजलि सिंह, गोपाल शर्मा, आर.एन. वर्मा, नितिन कुमार, युगान्तर त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर वीरेंद्र कुमार मित्तल, उप कृषि निदेशक डी.वी.सिंह, उपायुक्त उद्योग मो. सऊद, जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी दीपिका गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी ज्योति शाक्य आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!