रिपोर्ट
दीपक सिंह सरल
संदेश महल समाचार
उत्तर प्रदेश में हिंदुत्व का बड़ा चेहरा रहे पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का बीते शनिवार शाम निधन हो गया उनके निधन की खबर सुनकर उत्तर प्रदेश सहित पूरा देश शोक में डूब गया। स्वर्गीय श्री सिंह के निधन पर एक दिन के राजकीय शोक के साथ तीन दिन का अवकाश रखा गया है।स्वर्गीय श्री सिंह का पार्थिव शरीर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रखा था। जिनके अंतिम दर्शन करने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ देश के कोने-कोने से लोग पहुंचे।प्रदेश सहित देश के एक-एक गांव की गली गम में डूबी रही है।वहीं जनपद सीतापुर के ब्लॉक क्षेत्र हरगांव की ग्राम पंचायत ढोलई कला में शोकसभा रविवार दोपहर भाजपा हरगांव विधानसभा आइटी संयोजक प्रवेश कुमार सिंह छोटू की अगुवाई में की गई।शोकसभा में दो मिनट का मौन रख स्व0 श्री सिंह की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। शोकसभा के उपरांत श्री सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए ग्राम पंचायत सदस्य महासभा उत्तर प्रदेश के मुख्य संगठन मंत्री ध्रुव कुमार सिंह ने कहा लोग सत्ता पाने के लिए लालायित रहते हैं और नीच से नीच काम करते हैं परंतु समाज के अपवाद व्यक्ति के रूप में श्री कल्याण सिंह ने राष्ट्रीय और हिंदुत्व के लिए सत्ता को बिना हिचक़ छोड़ दिया था जो कि बीते हुए इतिहास में दर्ज है।राष्ट्र,हिंदुत्व व भारतीय जनता पार्टी के लिए जीवन समर्पित करने वाले एक बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और दो दो प्रांतों के महामहिम राज्यपाल रहे स्वर्गीय श्री सिंह के निधन से देश की अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई हो पाना नामुमकिन है।शोकसभा में समाजसेवी पत्रकार चैतन्य सिंह टिल्लू, डॉक्टर शैलेंद्र सिंह,संतोष सिंह,गुड्डू सिंह,धर्मेंद्र सिंह,श्रवण कुमार सिंह,कृष्णपाल सिंह,समाजसेवी रूपेश सिंह,अधिवक्ता रामनरेश सिंह,अनुज सिंह,ग्राम पंचायत सदस्य महासभा जिला सचिव सीतापुर राकेश श्रीवास्तव,अरुण सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।