कल देश भर में मनाया जाएगा महानवमी का बड़ा पर्व अधिकारी सड़क पर

 

हिमांशु यादव
लख़नऊ संदेश महल समाचार
लख़नऊ कल देश भर में मनाया जाएगा महानवमी का बड़ा पर्व लख़नऊ राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पुलिस कमिश्नर लखनऊ, जिला अधिकारी लखनऊ एवं साथ-साथ DCP , ADCP सेंट्रल। भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ किया गया पैदल मार्च। लोगों से की अपील सुरक्षित बनाए त्यौहार शांति व्यवस्था और कानून व्यवस्था बनाने के लिए आला अधिकारी सड़क पर उतरकर कर रहे हैं पैदल मार्च।

error: Content is protected !!