रिपोर्टर मुकेश कुमार
मैंनपुरी/वेबर संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी क़स्बा भोगांव मे जैन समाज द्वारा बड़ी ही धूम धाम से पारसनाथ जयंती का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे जैन समाज द्वारा जैन मंदिर से लेकर घंटाघर तक रथ यात्रा निकाली गयी। इस रथ यात्रा मे जैन समाज के ब्यक्ति महिलाये ब बच्चे सभी लोग बड़ी तादाद मे शामिल रहे।