कांग्रेस पदाधिकारियों ने कुंभ मेला का किया भ्रमण,यमुना मां का जल योग्य नहीं आचमन

प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार

कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कुंभ मेला स्थल का भ्रमण कर देखी कुंभ मेला की व्यवस्था।रासबिहारी समाज ने भी जताया रोष
इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सोहन सिंह सिसोदिया ने कहा कि शासन प्रशासन कुंभ मेला को लेकर बड़ी-बड़ी बातें तो की जा रही है। लेकिन धरातल पर नहीं हो रहा है। त्वरित गति से काम श्री सिसोदिया कहा कि 16 फरवरी बसंत पंचमी से कुंभ मेला आरंभ होगा लेकिन अभी तक शासन प्रशासन ने वृंदावन कुंभ को गंभीरता से नहीं लिया, अभी तक साधु संतो को मौके पर अखाणो के लिए जमीन चिन्हित नहीं की गई है। सड़कें भी अभी तैयार नहीं हुई , तथा कुंभ मेला क्षेत्र को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग को ठीक नहीं किया गया है। यमुना महारानी का स्वरूप एक गंदे नाले की तरह है लोगों की आस्था को भारी आघात पहुंच रहा है।
नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री नूतन बिहारी पारीक जी एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री बृजेश गली वालों ने कहा कि यमुना महारानी का जल आचमन योग्य नहीं है कुंभ मेले में संत महंत एवं तीर्थ यात्री कल्पवास करेंगे, यमुना के जल शुद्धीकरण के लिए शासन प्रशासन को दो लाख क्यूसिक जल अभिलंब छोड़े जाने की मांग की, कुंभ मेला स्थल पर प्रशासन का कोई कैंप कार्यालय नहीं साधु संतों को अपने कार्य के लिए वृंदावन से मथुरा जाना पड़ता है।
इस अवसर पर रासबिहारी समाज के स्वामी श्यामसुंदर बृजवासी जी एवं स्वामी गिर्राज जी ने कहा कि कुंभ मेला स्थल पर बिजली,पानी, सीवर, हैंडपंप आदि का कार्य भी नहीं हुआ है। बिजली के लट्ठे खड़े है। टटिया स्थान मार्ग एवं मथुरा वृंदावन मार्ग कथा कुंभ मेला क्षेत्र को जाने वाली सड़कों का निर्माण नहीं हुआ है। कम समय में कुंभ मेला की व्यवस्था को कैसे पूरा करेगा जिला प्रशासन,
इस अवसर पर महेश गौतम, आशीष चतुर्वेदी, भरत शर्मा, वैभव गौतम पाखी एडवोकेट, पीडी गौतम, मुरारी लाल शर्मा, मोना शुक्ला,घमन शर्मा, वीरेंद्र सिसोदिया, बृजेश शर्मा, अशोक सैनी, परसोत्तम शर्मा, अनंत आचार्य, सुरेश पैंगोरिया, केशव निषाद, शंकरलाल सविता, विष्णु वर्मा,
इस अवसर पर रासबिहारी समाज के स्वामी श्यामसुंदर ब्रजवासी, स्वामी भुवनेश्वर जी, स्वामी गिरिराज , स्वामी सौरभ द्विवेदी, भागवत वक्ता मनीष जी, भागवत वक्ता बृजेश आदि लोग उपस्थित थे।

error: Content is protected !!