कांवर यात्रा हाजीपुर पेट्रोल पंप के पास किया विश्राम

 

रीतेश कुमार
सीतापुर संदेश महल समाचार

जनपद सीतापुर ब्लाक महोली में कांवड़ यात्रा राजघाट से होते हुए पहुंचे हाजीपुर पेट्रोल पंप सभी कांवरियों ने किया विश्राम उसके बाद चाय नाश्ता किया करने के बाद भोले के भक्त गोला गोकरण नाथ के लिए हुए रवाना सावन के महीनों में कावड़ यात्रा भी शुरू हो चुकी सावन मास में शिव भक्त राजघाट से गंगाजल भरते हैं और उसको कावडे पर बांधकर कंधों पर लटका कर और छोटी काशी गोला गोकरण नाथ शिवलिंग पर गंगाजल अर्पित करते हैं कावड़ यात्रा को लेकर शिव भक्तों में अच्छा खासा उत्सव देखने को मिलता है धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कावड़ यात्रा करने से भगवान शिव सभी भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं और जीवन के सभी संकट को दूर करते हैं पुराण में बताया गया है कि कावड़ यात्रा भगवान शिव को प्रसन्न करने का सबसे आसान रास्ता हैं।

error: Content is protected !!