कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने गांव चलो अभियान के अंर्तगत किया प्रवास

संदेश महल
झरेखापुर (सीतापुर)।हरगांव विधान सभा के झरेखापुर मंण्डल के अन्तर्गत बूथ नंबर 114 फत्तेपुर मातिनपुर मे कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने गांव चलो अभियान के तहत प्रवास किया और मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ के बारे मे बताया और राष्ट्र के कल्याण हेतु मोदी जी के नेतृत्व मे होने वाले लोकसभा चुनाव मे भारी बहुमत से जिताने की अपील की।झरेखापुर मंडल के बेलामऊ बूथ114 तथा सुल्तानपुर बूथ पर मंडल अध्यक्ष झरेखापुर कौशलेंद्र सिंह ने ग्रामीणो को केन्द्र सरकार व राज्य सरकार सरकार की नीतियों के बारे मे बताया और भाजपा मे जुड़ने की अपील की। इस मौके पर पूर्व प्रधान पप्पू सिंह,अनुज शुक्ला,चरनजीत सिंह, रोहित मिश्र, पंकज पांडे,आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!