कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने सरयू में लगाई श्रद्धा की डुबकी

रिपोर्ट
घनश्याम तिवारी
धनघटा संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

स्थानीय प्रशासन द्वारा मेले में रहा सुरक्षा का चौकस इंतजाम

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर धनघटा तहसील क्षेत्र के बिड़हर घाट, चहोड़े तथा मयन्दी घाटों पर सरजू में शुक्रवार को लाखों श्रद्धालुओं ने श्रद्धा की डुबकी लगाई। सरयू नदी तट पर पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे।

धनघटा –बिड़हर घाट मार्ग पर भारी तथा दो पहिया वाहनों के आवाजाही में रोक लगाने के लिए उमरिया बाजार से लेकर बिड़हर घाट तक कुल 03 बैरियर लगाए गए थे। स्थानीय प्रशासन द्वारा गुरुवार को शाम से ही 24 घंटे के लिए अंबेडकरनगर सीमा पर वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगा दिया गया था। उमरिया बाजार से लेकर बिड़हर घाट मेल तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात किए गए थे। सरयू तट पर पहुंचे श्रद्धालुओं को स्नान करने के लिए नदी के धारा के बीच नाव पर सवार पुलिस की तीन टीमें लगाई गई थी साथ ही किसी प्रकार से महिलाओं से ज्वेलर्स से सम्बन्धित सामानों की छीना झपटी न हो इसके लिए सरयू तट पर जगह जगह महिला कान्सटेबिलों की ड्यूटी लगायी गयी थी। मेले में तरह-तरह की दुकानें लगाई गई थी ।स्नान के बाद श्रद्धालुओं द्वारा भोर 2:00 बजे से ही गोदान, दान दक्षिणा, कथा सुनने के साथ कड़ाही चढ़ाने का सिलसिला जारी रहा। मेले में श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा एक इंस्पेक्टर, 14 सब इंस्पेक्टर तथा 75 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। मेला क्षेत्र में सुरक्षा की कमान संभालने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी रामप्रकाश, धनघटा थाना इंस्पेक्टर विनय कुमार पाठक, उप जिलाधिकारी योगेश्वर सिंह, तहसीलदार रत्नेश त्रिपाठी समेत तमाम अधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद दिखे। कुल मिलाकर कार्तिक पूर्णिमा मेले में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार का किसी परेशानी का सामना न हो इसके लिए प्रशासन द्वारा चाक चौबन्द ब्यवस्था रही।

error: Content is protected !!