कार्तिक पूर्णिमा मेला का नगर विकास राज्य मंत्री व कारागार राज्य मंत्री ने फीता काटकर का किया उद्घाटन

अनुज शुक्ला
सीतापुर संदेश महल समाचार

हरगांव सीतापुर(संदेश महल) हरगांव क्षेत्र में नगर पंचायत के अंतर्गत प्राचीन काल से लगने वाला कार्तिक पूर्णिमा मेला सोमवार 7नवम्बर को उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास राज्य मंत्री व कारागार राज्य मंत्री ने संयुक्त रूप से हरगांव सूर्यकुंड तीर्थ पर भोले बाबा गौरी शंकर दरबार में फीता काटकर विधिवत उद्घाटन कर भोले बाबा की महाआरती भी की। उसके बाद सूर्यकुंड तीर्थ में दीप दान भी किया गया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव नगर पंचायत क्षेत्र के अंदर सूर्यकुंड तीर्थ पर भोले बाबा गौरी शंकर के सानिध्य में प्राचीन समय से कार्तिक पूर्णिमा मेला धूमधाम के साथ लगता चला आ रहा है।जिसमें हमेशा से बाहर के दूरदराज से आकर व्यापारियों सहित मनोरंजन की सामग्री के साथ मेले की भव्यता भी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी देखने को मिलती है।इस बार हर वर्ष की भांति मेले का उद्घाटन सूर्यकुंड तीर्थ पर उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरू व कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।उसके बाद भोले बाबा गौरी शंकर की महाआरती मे मंत्री ने भी भाग लिया ।इस अवसर पर आतिशबाजी भी जमकर की गई ।सूर्यकुंड तीर्थ पर दीप दान भी किया गया ।इस अवसर पर मेला प्रभारी उपजिलाधिकारी न्यायायिक के चन्द्र बाबू, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डा राजीव दीक्षित ,नगर पंचायत हरगांव के चेयरमैन गफ्फार खां व अधिशाषी अधिकारी अरविंद सिंह,थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक मणि त्रिपाठी, सेवानिवृत उपनिरीक्षक चंद्रशेखर मिश्र , सभासद सुभाष चन्द्रजोशी, वसीक खां, मुकेश राय, जगन्नाथ प्रसाद, लवकुश शुक्ला, संजय जायसवाल ,हारने कुरैसी, कर्मचारी दीपक कुमार, प्रकाश, विनोद कुमार, राजेश कुमार, अहिबरन लाल, सुशील कुमार, उत्तम कुमार आदि भारी संख्या में भोले बाबा के भक्तगण मौजूद थे।

error: Content is protected !!