कार्यक्रम में शामिल होने आए लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ा वापस

 

रिपोर्ट
रामकुमार मौर्य
बाराबंकी संदेश महल समाचार

रामनगर यूनियन इंटर कॉलेज के प्रांगण में भाजपा द्वारा चलाई जा रही जन विश्वास यात्रा के स्वागत समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि भाजपा के प्रांतीय अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के जनसभा में समय से ना पहुंच पाने के कारण कार्यक्रम में शामिल होने आए लोगों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। जिसके लिये स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और लोगो की भारी भीड जुटा ली गयी।लेकिन यात्रा के काफी विलंब से आने पर सूर्य ढलते ही महिलाओ का समूह घर जाने लगा जिसे रोकने की आयोजको की लाख कोशिशों की मगर कोई रुकना नहीं चाहता था।जन विस्वास यात्रा के स्वागत में अपनी अपनी दावेदारी साबित करने की होड़ लगी थी। यात्रा के रास्तों को होर्डिंग बैनरों से सजाया गया सभी संभावित दावेदारों ने जितनी मेहनत से होर्डिंगों को सजाया था उनमे रामनगर विधानसभा के प्रबल प्रत्याशी रामबाबू द्विवेदी,सिद्धार्थ अवस्थी अलका मिश्रा कल्पना तिवारी,राधाकृष्ण मिश्र, आदि ने टिकट की दावेदारी करने वाले नेताओं ने बुढ़वल चौराहे को अपनी होर्डिंगों से जहाँ भगवा मय किया हुआ था वही कार्यक्रम स्थल पर क्षेत्रीय विधायक शरद कुमार अवस्थी ने अपनी बड़ी बड़ी होर्डिंगे स्वागत में लगा रखी थी। सभा स्थल पर भीड़ तो बहुत जुटी जिसमे ग्रामों में बने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की काफी भागीदारी रही।
देर शाम तक वह किसके प्रयास अथवा दबाव से बैठी रही यह तो वह महिलाएं ही बता सकती है लेकिन सूर्यास्त के बाद उनके भी धैर्य ने जबाब दे दिया।कई दिन पूर्व से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये संभावित दावेदारों ने जहां दिन रात एक कर दिया वही भीषण ठंड मे देर शाम तक इन्तजार मे रहने वाली महिलाएं आयोजकों को कोसते हुये वापस लौट पड़े।टिकट की दावेदारी करने वाले नेताओं ने भी अपना दम खम अलग अलग दिखाने की होड़ दिखी अंधेरा होते-होते महिलाओं का समूह धीरे धीरे कम होने लगा।,श्री सिंह अपने संबोधन में कहा कि जब से भाजपा की सरकार बनी है आप लोगों को महीने में फ्री का राशन मिला कि नहीं बिजली मिल रही है आप लोगों के घर के पक्के बन गए हैं यह मोदी और योगी की सरकार है इसमें सभी लोगों को मकान राशन गैस कनेक्शन बिजली जैसी सुविधाएं सदैव मिलती रहेगी आने वाले चुनाव में भाजपा के हाथों को फिर से मजबूत कर कमल को खिला दे जिससे लक्ष्मी का आगमन शुरू हो जाएगा

error: Content is protected !!