कार से बरामद हुए तीन लाख उन्नीस हजार रुपये

कार से बरामद हुए तीन लाख उन्नीस हजार रुपये फ्लाइंग स्क्वायड टीम प्रथम ने की बरामदगी

रिपोर्ट संदीप तिवारी

वाराणसी संदेश महल समाचार

वाराणसी  भदोही-कपसेठी बार्डर पर सेवापुरी विधानसभा में फ्लाइंग स्क्वायड टीम प्रथम ने मंगलवार को चेकिंग के दौरान नैनो कार से तीन लाख उन्नीस हजार रुपये बरामद करने में सफलता प्राप्त की है विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में फ्लाइंग स्क्वायड टीम जगह जगह पर गाड़ियों की चेकिंग कर रही है इस दौरान टीम ने महाराष्ट्र नम्बर की एक कार से नकदी बरामद की है कार में बैठे लोग बरामद हुए रुपयों के बारे में कोई दस्तावेज नहीं दे पाए तो पुलिस ने उन्हें सील कर कार्यवाही के लिए भेज दिया प्राप्त जानकारी के मुताबिक फ्लाइंग स्क्वायड टीम प्रथम सेवापुरी विधानसभा पुलिस बल के साथ आने जाने वाले बाहरी नंबर की गाड़ियों की सघन चेकिंग भदोही-कपसेठी बॉर्डर पर कर रही थी इसी दौरान भदोही के तरफ से महाराष्ट्र नंबर की नैनो गाड़ी संख्या एमएच 01 बीएफ 9205 को संदिग्ध मानकर चेकिंग शुरू की गई तो पुलिस ने गाड़ी के डेस्क बोर्ड में रखे रुपयों को बरामद कर लिया पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान गाड़ी में सवार ग्राम करियांव थाना मीरगंज जनपद जौनपुर निवासी रविशंकर सोनी पुत्र राम शुक सोनी ने नगदी के बारे में कोई भी दस्तावेज पुलिस के सामने पेश नहीं कर सके फ्लाइंग स्क्वायड टीम सेवापुरी विधानसभा प्रथम में तैनात सब इंस्पेक्टर पारसनाथ तिवारी का कहना है की गाड़ी में बैठे दो लोग बरामद हुई नगदी के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाए गिनती के बाद तीन लाख उन्नीस हजार रुपये जप्त कर लिए गए पुलिस का कहना है कि बरामद रकम को राजस्व विभाग के ट्रेजरी में जमा करा दिया गया और यदि उक्त व्यक्ति लोग नगदी के बारे में प्रपत्र पेश करते हैं तो उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार कार्यवाही अमल में लायी जाएगी फ्लाइंग स्क्वायड टीम सेवापुरी विधानसभा प्रथम में वाणिज्य कर अधिकारी मजिस्ट्रेट शशि कुमार यादव,सब इंस्पेक्टर पारसनाथ तिवारी,एसएसटी टीम सहित चार पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!