कालिंजर थाना क्षेत्र की रानी ने दुधमुंही श्रेया को जहर खिलाया फिर खुद खाकर दी जान

 

रिपोर्ट
जेपी रावत
बांदा संदेश महल समाचार

रानी ने जिस मासूम को छह माह तक अपना दूध पिलाती रही उसी मासूम को जहरीला दूध पिलाकर मौत की नींद सुला दिया। बाद स्वयं जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मां-बेटी की दोहरी मौत से गांव में शोक छा गया। मृतका रानी के पिता का आरोप है कि पति प्रताड़ना से तंग आकर मेरी बेटी ने मौत को गले लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
मिली जानकारी अनुसार घटना कालिंजर थाना क्षेत्र के बरुआ स्योढ़ा गांव की है।रानी (25) पत्नी अजय कुमार ने छह माह की बच्ची श्रेया को जहर मिला दूध पिला दिया। कुछ ही देर बाद खुद भी कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। दोनों की हालत बिगड़ गई। पति अजय और पड़ोसी उन्हें दोपहर को जिला अस्पताल लाए। यहां से तत्काल मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया। वहां पहुंचते ही मां-बेटी दोनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रानी की शादी पांच साल पहले हुई थी। उसके पिता नत्थू (रिसौरा, बांदा) ने पोस्टमार्टम हाउस में कहा कि पति अजय शराब पीकर अक्सर रानी के साथ मारपीट करता था। रानी इसके जुल्म से तंग आ चुकी थी। यह भी बताया कि तीन बेटियां होने पर पति और ससुराल के लोग रानी को ताना मारकर परेशान करते थे। उधर, पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद पति ने कहा कि घरेलू कामकाज को लेकर रानी से उसका विवाद हुआ था। इसी से उसने आत्महत्या कर ली है।पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया है। मृतका अपने पीछे डेढ़ वर्षीय व दो वर्षीय बालिकाएं छोड़ गई है।

error: Content is protected !!