रिपोर्ट
अनन्य मिश्र
नाथनगर,संतकबीरनगर संदेश महल समाचार
विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी से उम्मीदवार गणेश चौहान के पक्ष में भाजपा कार्यकर्ता घर घर संपर्क कर वोटरों से अपने पक्ष में मताधिकार के प्रयोग करने की अपील की जा रही है । इसी क्रम में आज भाजपा महिला मोर्चा के तत्वाधान में भाजपा प्रत्याशी की पत्नी कालिंदी चौहान ने नाथनगर विकासखंड के जमीरा, चिकनी,कडसरा, बसहिया,बाघा पार, लखनोहर,कंचन भईसही,जयराम पट्टी समेत दर्जनों गांवो में घर-घर संपर्क किया तथा लोगों से भाजपा प्रत्याशी गणेश चौहान को भारी बहुमत से जिताने की अपील की । भाजपा के इस प्रचार टोली का नेतृत्व नितेश कुमार श्रीवास्तव तथा मकरध्वज चौधरी ने किया। इस अवसर पर महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष रानी देवी राजभर, मंडल महामंत्री नीतू राजभर, प्रवासी भाजपा कार्यकर्ता तारा झा, रामबचन राजभर, दिनेश कुमार चौधरी, रामपत चौहान समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।