कालेज जा रही छात्रा के साथ युवक ने की छेड़छाड़ पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

रिपोर्ट/- मोहम्मद अफजल अंसारी बाराबंकी संदेश महल समाचार

कालेज जा रही छात्रा का रास्ता रोक कर युवक ने छेड़छाड़ की और उसे केले के खेत में खींच ले गया। छात्रा के विरोध करने पर युवक धमकाते हुए भाग निकला। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की है।
मामला थाना बदोसराय क्षेत्र के एक गांव की छात्रा क्षेत्र के ही एक इंटर कालेज में पढ़ती है। छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह साइकिल से कालेज जा रही थी। इस दौरान दरियाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मुन्नूलाल का पुरवा निवासी प्रदीप उर्फ ननकू ने उसका रास्ता रोककर छेड़छाड़ शुरू कर दी। युवक ने छात्रा का हाथ पकड़ा और केले के खेत में खींच ले गया।
छात्रा के अनुसार उसने इसका विरोध किया तो युवक ने हाथापाई करते हुए घटना का किसी से जिक्र करने पर जान से मारने की धमकी दी। छात्रा ने घर जाकर पूरी बात अपने माता-पिता से बताई। इसके बाद मां व भाई के साथ छात्रा बदोसराय कोतवाली पहुंची। जहां देर शाम मुकदमा दर्ज कर लिया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक छात्रा का दूर का रिश्तेदार है।

 

error: Content is protected !!