मथुरा /- कृष्ण की नगरी इस समय भगवान भोलेनाथ की भक्ति में लीन है बड़ी संख्या में कावड़िया मथुरा की सड़कों से होकर भोलेनाथ का जयघोष करते हुए निकल रहे हैं इस बीच कावड़ियों की सेवा में मथुरा वासी जुटे हुए हैं गंगा के घाटों से कावड़ लेकर चले कावड़ियों के पैरों में यहां पहुंचने तक कांटा चुभ जाते हैं तो किसी के पैर में छाले पड़ जाते हैं ऐसे में कांवडियों की सेवा करने का मौका कोई भी नहीं छोड़ना चाहता है सड़कों के किनारे बड़ी संख्या में पंडाल लग गई हैं यहां कावड़ियों एक खाने-पीने के साथ उनके आराम की भी पूरी व्यवस्था की गई है इस दौरान धार्मिक आस्था अपने चरम पर है तेज आवाज में भक्ति गीत भी बज रहे हैं महिला कांवड़ियों की संख्या भी इस बार अच्छी खाशी देखी जा रही है जगह-जगह नृत्य हो रहे हैं और लोग भक्ति में डूबे हुए हैं मथुरा और आसपास के ग्रामीण रविवार को गाजे-बाजे के साथ कावड़ लेने के लिए निकल पड़े हैं यह कावड़िया कावड़ लेकर मंगलवार की सुबह तक अपने अपने गांव पहुंच जाएंगे और शिवालयों पर गंगाजल चढ़ाएंगे महाशिवरात्रि पर मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि से भगवान शिव की बारात निकलती है श्री कृष्ण जन्म स्थान से दोपहर 2:00 बजे प्रारंभ होगी डीग गेट मंडी रामदास चौक बाजार स्वामी घाट छत्ता बाजार होली गेट भरतपुर गेट दरेसी मार्ग होते हुए जन्मभूमि प्रांगण में पहुंचेगी यहां भागवत भवन मंदिर स्थित श्री महादेव का अभिषेक होगा भगवान शिव के दर्शन के लिए श्री कृष्ण जन्मस्थान परिसर के गेट 1 वे गेट 3 के प्रवेश द्वार रात्रि में खुले रहेंगे।