किन्नर के ऊपर बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी सदर कोतवाली क्षेत्र के गोपीनाथ अड्डा श्री राम क्लीनिक के पास की घटना दवा लेने गई किन्नर के ऊपर बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे से की फायरिंग तमंचा ना चलने की वजह से किन्नर व उसके साथी की बची जान किन्नर ने सूझबूझ दिखाते हुए बदमाशों से डटकर किया मुकाबला स्थानीय लोगों की मदद से एक बदमाश को किया गिरफ्तार घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाश को हिरासत में लेकर भेजा थाने मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पूरी घटना का लिया जायजा नगला रते से भाजपा की सभासद है मुस्कान किन्नर कोतवाली क्षेत्र के गोपीनाथ अड्डा श्री राम क्लीनिक के पास की घटना।

error: Content is protected !!