किशनी पुलिस ने दो गांजा तस्करों को अवैध गांजा व एक अदद् ट्रक सहित किया गिरफ्तार

रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

  • जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र किशनी पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राय के दिशा निर्देशन चलाए जा रहे अभियान और क्षेत्राधिकारी भोगांव कुशल पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष किशनी के सहयोग में थाना किशनी पुलिस द्वारा 02 नफर गांजा तस्करो को 166.4 कि0ग्रा0 अवैध गांजा व एक अदद ट्रक नंबर UP75 BT 2681 सहित नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
error: Content is protected !!