रिपोर्ट
जेपी रावत
मैनपुरी संदेश महल समाचार
दुकान पर सामान खरीदने गई किशोरी को तीन लोगों ने जबरन अगवा कर ले गए। उत्तर प्रदेश के जिला मैनपुरी थाना किशनी क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी को कुछ युवकों ने अगवा करने के बाद सामूहिक दुष्कर्म किया। शाम को उसे गांव के बाहर छोड़ कर भाग गए। पीड़िता के परिजनों ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराने व आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
थाना किशनी क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति की 17 वर्षीय पुत्री एक जून को दुकान पर कुछ सामान खरीदने के लिए गई थी। तभी गांव कुम्हौल निवासी तीन आरोपी उनकी पुत्री को जबरन गाड़ी पर बैठा कर अगवा कर ले गए थे। आरोप है कि आरोपी किशोरी को करहल थाना क्षेत्र में किसी जगह पर ले गए।
वहां आरोपियों ने किशोरी को बंधक बनाकर रखा और बारी-बारी से दुष्कर्म किया। अगले दिन शाम के समय किशोरी को गांव कुम्हौल के पास छोड़ कर भाग गए। किशोरी ने घर पहुंचने के बाद परिजनों को साथ हुई घटना की जानकारी दी। पीड़िता थाने में शिकायत लेकर गई लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़िता अपने परिजनों के साथ एसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराने व आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर का कहना है कि मामला अभी संज्ञान में नहीं है,यदि ऐसा कुछ हुआ है तो पीड़िता को न्याय मिलेगा।