किशोर चौरसिया के घर पहुंचे सदर विधायक जय चौबे

 

रिपोर्ट
विनोद कुमार दुबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

पीड़ित परिजनों से मुलाकात करते हुए विधायक जय चौबे ने की आर्थिक सहायता

हर संभव मदद देने का पीड़ित परिजनों को विधायक जय चौबे ने दिया भरोसा

सेमरियावां ब्लाक क्षेत्र के बूधा गांव में कुछ दिन पूर्व प्रसव के दौरान किशोर चौरसिया के पत्नी का निधन हो गया था पीड़ित परिजनों ने प्राइवेट अस्पताल संचालक के खिलाफ बच्चा चोरी करने का आरोप लगाया था मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है वहीं मामले की जानकारी होने पर आज खलीलाबाद के बीजेपी विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय पीड़ित किशोर चौरसिया के घर पहुंचे पीड़ित परिवार से मुलाकात करते हुए विधायक जय चौबे शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिवार को आर्थिक सहायता भेंट की वहीं विधायक जय चौबे ने पीड़ित परिवार को आगे भी हर संभव मदद और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का भरोसा दिया। आपको बता दें कि आज सेमरियावां ब्लाक क्षेत्र के बूधा कला गांव में विधायक जय चौबे का काफिला पहुंचा गांव में पहुंचकर विधायक जय चौबे पीड़ित किशोर चौरसिया के घर पहुंचे किशोर चौरसिया की पत्नी सुनीता चौरसिया की प्रसव के दौरान मौत हो गई थी पीड़ित परिवार पहले से ही आर्थिक तंगी झेल रहा था वही पत्नी की मौत के बाद पूरा परिवार टूट गया मामले की जानकारी होने पर आज सदर विधायक जय चौबे पीड़ित किशोर के घर पहुंचे पीड़ित परिवार से मुलाकात करते हुए विधायक जय चौबे ने आर्थिक सहायता देते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया। विधायक जय चौबे के साथ सेमरियावां ब्लाक प्रमुख मुमताज अहमद,पूर्व मंडल अध्यक्ष गजेंद्र पांडे, गुड्डू बाबा,प्रधान राम जी चौधरी, प्रधान प्रतिनिधि मोनू शुक्ला,अवधेश सिंह, सुभाष तिवारी,शैलेश पांडे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!