रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार
सीतापुर के पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी सीतापुर डॉ. राजीव दीक्षित महोदय की अध्यक्षता एवम् नोडल ए.एच.टी.यू. क्षेत्राधिकारी श्री राजीव कुमार साव की उपस्थिति में विशेष किशोर पुलिस इकाई एवम् मानव तस्करी रोधी इकाई की समीक्षा एवम् समन्वय बैठक आयोजित की गयी। साथ ही किशोर न्याय अधिनियम पर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। विधि के विरुद्ध कार्य करने वाले बालकों एवम् गुमशुदा बच्चों के संबंध में भी समीक्षा की गयी। यूनिसेफ से श्री अनिल कुमार जी ने किशोर न्याय अधिनियम पर प्रशिक्षण दिया। बैठक में एस.जे.पी.यू./ए.एच.टी.यू. प्रभारी निरीक्षक अफसर परवेज,बाल कल्याण समिति, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी,चाइल्ड लाइन प्रतिनिधि और जनपद के समस्त थानों पर नामित बाल कल्याण पुलिस अधिकारी एवम् प्रत्येक थाने से एक-एक उपनिरीक्षक ने प्रतिभाग किया।