रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के थाना क्षेत्र कुरावली के उपडाकघर का है मामला गौरतलब यह है कि कर्मचारियों द्वारा की जाती है। ग्राहकों के साथ बदसलूकी,खाताधारक डाकघर में सुबह 10:00 बजे से लाइन लगाकर खड़े होने के बाद भी नहीं सुनी जाती है फरियाद,ठिठुरन भरी सर्दी में सुबह होते ही आ जाती हैं। घर से हाड़ कपा देने वाली सर्दी आखिर बूढ़ी बुजुर्ग गोद में लिए हुए महिलाएं बच्चों को वीडियो में सीधे देखे जा सकते हैं।फिर भी डाकघर में बैठे कर्मचारी बंद कमरे में आखिर क्या समझेंगे ठिठुरन भरी सर्दी को,दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों से आखिर एक आस लेकर आते हैं। खाताधारक उनके साथ की जाती है कर्मचारियों द्वारा बदसलूकी,डाकघर में अंदर बैठे बंद कमरे में उपडाकपाल सत्येंद्र सिंह जवाब देने को नहीं है तैयार आखिर क्यों या तो उनकी मिलीभगत कर्मचारियों के साथ चल रही है इसलिए जवाब देने को तैयार नहीं है।