कुरावली थाने में अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म की 100वीं वर्षगांठ को दीप प्रजवलित कर मनाया

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी थाना कुरावली में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी के अवसर पर कुरावली थाना परिसर में थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान ने दीप प्रजवलित कर फोटो पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर सभी पुलिस कर्मी मौजूद रहे और एक एक कर पुष्प अर्पित किया। जिसके बाद थाना प्रभारी ने अपने संबोधन में बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी देश के दसवें प्रधानमन्त्री थे। उन्होंने तीन पर प्रधानमंत्री का पद संभाला है। वे हिन्दी कवि, पत्रकार व एक प्रखर वक्ता थे, उनकी लिखी पुस्तक युवाओं के प्रेणना का स्रोत बनी हुई है। इनका जन्म 25 दिसम्बर 1924 में हुआ और इनकी मृत्यु 16 अगस्त 2018 में हुई। इस अवसर पर थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान, वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय सिंह, उपनिरीक्षक अभिषेक त्यागी, ऊदल सिंह, रहीस सिंह, सूरज सिंह, कास्टेबल दीपू सिंह, बहादुर सिंह, कल्याण सिंह व सभी पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!