कुरावली पुलिस ने तीन पर की शांतिभंग की कार्यवाही

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के थाना कुरावली पुलिस ने झगड़ा कर रहे तीन अभियुक्तों को शांतिभंग में किया गिरफ्तार भेजा उपजिलाधिकारी न्यायालय। शराब के नशे में सतेंद्र, विछबा ने उत्पात मचाते हुए सबलू के घर के सामने उधम काटा और झगड़े पर आमादा हो गया। सबलू की शिकायत पर कुरावली पुलिस युवक को गिरफ्तार कर लाई। दूसरा मामला कुरावली के ग्राम नगला घनी का है जहा भाई ने भाई से जमीन को लेकर झगड़ गया। हरीश कुमार पुत्र बाल पूत ने अपने भाई अजय उर्फ आनंद के विरुद्ध तहरीर देते हुए थाने में शिकायत की है कि जमीनी विवाद को लेकर अजय गाली गलौज करते हुए झगड़ा कर रहा है। मामले का संज्ञान लेते हुए कुरावली पुलिस युवक को गिरफ्तार कर लाई। तीसरा मामला कुरावली के ग्राम रिछपुरा का है जहा दबंग पुराने मुकदमे को वापस लेने का दबाव बनाते हुए लड़ गया। संतोष कुमार ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि राकेश राजपूत पुत्र रेवती प्रसाद से पहले से मुकदमा चल रहा है जिसको ले कर अभियुक्त ने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी है। मामले का संज्ञान लेते हुए कुरावली पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार कर लाई। पुलिस ने तीनो अभियुक्तों सतेंद्र, हरीश कुमार और राकेश राजपूत पर शांतिभंग की कार्यवाही करते हुए उपजिलाधिकारी न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

error: Content is protected !!