ब्यूरो रिपोर्ट
हिमांशु यादव मैनपुरी
संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी कस्बा भोगांव जीटी रोड स्थित निकट गंगा ढाबा के पास कृष्णा कोचिंग सेंटर पर नववर्ष पर छात्र-छात्राओं द्वारा संस्कृत कार्यक्रम एवं भक्ति गीत व अन्य हास्यमय नाटक कार्यक्रम किए गए कार्यक्रम का शुभारंभ कोचिंग निदेशक विश्वनाथ सिंह दरोगा एवं भोला (प्रधान) परतापुर, संस्थापक अमर सर, संरक्षक प्रभात सर, प्रदीप सर के द्वारा किया गया इसी के उपरांत सर्व प्रथम लवी सलोनी अनुष्का नंदिनी के द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति की गई उसी के उपरांत प्रयोक्ता में प्रति भाग लेने वाले छात्रों को प्रथम स्थान और द्वितीय स्थान तृतीय स्थान गाने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया और उज्जवल भविष्य की कामनाएं दी उसके बाद कार्यक्रम का आयोजन चलता रहा। फिर भी दिल है हिंदुस्तानी रिचा के द्वारा, भाषण अलशिफा, गौरा रानी वंशिका, जलवा तेरा नंदिनी, भरतार उर्मिला, 52 गज का दामन काजल,ये हरे कांच की लवी खुशी, अनपढ़ नेता (नाटक) ऋतिक,अनुभव, ललित, आनंद, आदित्य इसी के उपरांत फिल्म चंद्रावल सलोनी नरसिंहपुर, पगला पगली टू प्रशांत, इसी के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नाटक ड्रांस डीजे चलता रहा नंदिनी, कोशकी, दीप्ति अंजली आकांक्षा अंशिका साहिबा काजल सोनोनी रिचा कृष्णा अर्चित गोपाल अमन आदि छात्र एवं शिक्षक और कार्यकर्ता दीपेंद्र अनुराग सत्यम सौरभ अंकित सौरभ गौतम एवं समस्त कृष्णा कोचिंग सेंटर परिवार कार्यक्रम में सम्मिलित रहा और सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी।