केन्द्रीय टीम की जांच में कार्यदायी संस्थाओं के उड़े होश

रिपोर्ट– घनश्याम तिवारी
संतकबीरनगर,संदेश महल समाचार

जिले के हैसर ब्लॉक में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और मनरेगा की धरातल पर क्रियान्वयन का जायजा लेने के लिए केन्द्रिय दो सदस्यीय टीम इन दिनों जिले के दौरे पर है। गांवों के स्थलीय निरीक्षण में ग्राम पंचायतें भले ही अपनी कार्य प्रणाली से पास नजर आती हों, लेकिन टीम के सवालों पर ब्लॉक प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी पसीने से तर बतर नजर आ रहे है। रविवार को ब्लॉक पहुंची केंद्रीय टीम ने हैसर ब्लॉक के अंतर्गत सेमरी , बकैनियां पकड़ी और सिरसी गांव का स्थलीय निरीक्षण किया।
जांच टीम ने सेमरी में स्थित पंचायत भवन पर चौपाल का आयोजन किया। प्रधान इंद्रासन और ग्राम पंचायत सचिव आलोक गुप्ता की मौजूदगी में ग्राम पंचायत में मनरेगा के पांच प्रोजेक्टों और प्रधानमंत्री आवास की जांच किया। जांच के दौरान टीम जहां ग्राम पंचायत के कार्य से संतुष्ट नजर आई वहीं योजनाओं के पर्यवेक्षण के नियमों के बारे में किए गए सवालों से ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारी टीम द्वारा किए गए सवालों पर पसीने से तर बतर नजर आए। ब्लॉक में मनरेगा का एमबी बुक प्रोग्राम ऑफिसर द्वारा जारी किए जाने का प्राविधान है, ब्लॉक के जिम्मेदार लोगों से कराए गए कार्यों के बारे में पूछा गया तो उन्हे कुछ पता ही नही था। मनरेगा की नियमावली पर चुप्पी साधे ब्लॉक कर्मी के हालात देख टीम के साथ ही स्थानीय ग्रामीण भी भौचक नजर आए। बाद में टीम ने बकैनिया पकड़ीऔर सिरसी की भी जांच किया।सेमरी गांव में ग्रामीणों ने अधिकारियों की आने की सूचना ना मिलने की शिकायत लेकर उच्च अधिकारियों से मिलने की कोशिश की लेकिन तब तक उच्च अधिकारी वहां से अपनी अपनी गाड़ी में बैठ कर निकल दिए।इस मौके पर इंद्रासन यादव, अरुणेश यादव,राजाराम यादव ,प्रधान प्रतिनिधि सिरसी अर्जुन यादव ,सचिव आलोक गुप्ता, टीए नागेंद्र सिंह, विजय यादव वीरेंद्र त्रिपाठी, हेमंत मिश्रा, राजेश यादव, के साथ साथ ब्लॉक के कर्म चारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!