रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार
के डी डेंटल कालेज के बीडीएस के छात्रो ने के डी डेंटल कालेज के विरुद्ध जिलाधिकारी मथुरा से प्रार्थना पत्र देकर मैनेजमेंट द्वारा मनमानी और लापरवाही कर छात्रों पर अनावश्य दवाब डालने और धमकियां देने की शिकायत की है।
प्राप्त जानकारी के आधार पर कालेज के एक छात्र पवन रावत पुत्र वीरपाल ,निवासी भरतपुर राजस्थान जो बीडीएस द्वतीय वर्ष का छात्र है ने कॉलेज मैनेजमेंट पर जिलाधिकारी मथुरा को प्रार्थना पत्र देकर गम्भीर आरोप लगाए हैं।
पत्र के हवाले से पवन ने जिलाधिकारी मथुरा को अवगत कराया है। कि कॉलेज मैनेजमेंट द्वारा तरह तरह की धमकियां देकर अनुचित लाभ उठाया जाता रहा है। प्रार्थी ने इस अनुचित दवाब का विरोध किया तो उसे अनुत्तीर्ण करने और रास्ते से ही हटाने की धमकियां दी जाने लगी।
उक्त घटनाक्रम के पश्चात बीडीएस द्वितीय वर्ष का छात्र पवन मानसिक रूप से बहुत परेशान है।और अपनी हत्या होने के लिए आशंकित है। और उक्त घटना के चलते आत्महत्या के लिए विवश है।
केडी डेंटल कालेज मथुरा के बीडीएस के छात्र पवन ने इसी आशय को लेकर मथुरा के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल को केडी डेंटल कालेज और वहां के मैनेजमेंट द्वारा मनमानी और धमकी देने की शिकायत की है। और कानूनी रूप से जांच कराए जाने की मांग के साथ ही अपने जानमाल की रक्षा करने की भी गुहार जिलाधिकारी मथुरा से की है। इस सम्बंध में संदेश महल समाचार पत्र के रिपोर्टर को तमाम जानकारी और दस्तावेज भी बीडीएस के छात्र पवन रावत ने उपलब्ध कराए जिनमे कई छात्रों का समर्थन उनके साथ है। कई पीडीएफ फाइल्स भी व्हाट्सएप पर उपलब्ध कराई है। जो साक्ष्य के लिए बीडीएस के छात्र पवन ने एकत्र की हुई है। सबूत के आधार पर जिन्हें देखा जा सकता है।
उक्त घटनाक्रम का मुख्य कारण इलाबाद उच्च न्यायालय में परीक्षा व्यवस्था को लेकर इसकी कार्यप्रणाली में सुधार को लेकर शिकायत भी कई गई उसी को मद्देनजर रखते हुए उक्त मेनेजमेंट अपनी मनमानी पर उतारू है। छात्रों ने बताया कि BR अम्बेडकर विश्वविद्यालय के द्वारा उच्च न्यायालय के आदेशों का भी उल्लंघन किया जा है। जबकि अब छात्रों के मेन एग्जाम कराए जा रहे है। और सप्लीमेंट्स एग्जाम न लेकर छात्रों का एक साल बर्बाद करने की पूरी प्लानिंग की जा रही है।