कैंप लगाकर बाढ़ प्रभावित पात्र लोगों के बनाये राशन कार्ड

रिपोर्ट/- अनुज शुक्ला सीतापुर संदेश महल समाचार

सीतापुर के तहसील लहरपुर क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित ग्रामों के 180 पात्र लोगों को राहत देने के उद्देश्य से उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक आलोक सिंह के द्वारा बाढ़ प्रभावित गांवो का सर्वे कर बाढ़ पीड़ितों को चिन्हित कर गांवों में कैम्प लगाकर उनके राशन कार्ड बनाए गए। क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित ग्राम रतौली, गौड़ चौखड़िया, पलौली, सिड़किड़ा, महसी, रुखारा, शेखनापुर ,मीत मऊ नकहा, रमुआपुर, ,फूलपुर गुनिया आदि ग्रामों के 180 बाढ़ पीड़ितों के राशन कार्ड बनाए गए। उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा एवं अपर पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव दीक्षित ने तहसील सभागार में जुलाई माह के बीते तृतीय शनिवार को हुए समाधान दिवस के अवसर पर बाढ़ पीड़ितों को राशन कार्ड वितरित किए। उप जिलाधिकारी के हाथों से राशन कार्ड पाकर बाढ़ पीड़ितों के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अपर पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव दीक्षित, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा, तहसीलदार शशि बिंदु द्विवेदी, अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध कुमार पटेल आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!