रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र भोगांव में आज विधानसभा क्षेत्र भोंगाव के मुहल्ला गड्ढा में कार्यकर्ता बैठक, कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री का माला डालकर भव्य स्वागत किया गया कैबिनेट मंत्री के द्वारा कई चर्चाओं पर वार्तालाप हुई और ग्राम नूरमपुर और (भैंसरोली) में नई सड़क व नलकूप के उदघाटन तथा ग्राम तुलजापुर में नलकूप के उदघाटन का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री के द्वारा किया गया। जिसमें भाजपा नेता गौरव शाक्य,रजनेश शाक्य,गौतम कठेरिया अन्य अधिक संख्या में लोग मौजूद रहे।