रिपोर्ट
दियंश कुमार
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार
शहर के एक कॉलेज में पढ़ने गई चार छात्राएं शाम वापस घर नहीं पहुंची। देर शाम कोतवाली पहुंचे परिजनों ने छात्राओं की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी है।
शहर के अलग-अलग मोहल्लों की रहने वाली चार छात्राएं कन्या इंटर कॉलेज में पढ़ती हैं। सभी आपस में सहेली हैं।सभी छात्राएं घर से कॉलेज के लिए निकली थीं,लेकिन वह कॉलेज नहीं पहुंची। परिवार वालों के मुताबिक,जब दोपहर बाद तक छात्राएं घर वापस नहीं पहुंची तो उनकी तलाश शुरू की गई।कॉलेज जाकर पता किया तो उन्हें बताया गया कि छात्राएं कॉलेज नहीं आई। इससे परिवार वालों में हड़कम्प मच गया। घरवाले अन्य सहेलियों के घर पहुंचकर जानकारी की रिश्तेदारों में भी पता किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी।
देरशाम को परिजन सदर कोतवाली पहुंचे और गुमशुदगी दर्ज करायी गई। सीओ सिटी अरविन्द वर्मा के नेतृत्व में तीन टीमें गठित कर लापता छात्राओं की तलाश में लगाई गई हैं। सीओ सिटी ने बताया कि सभी छात्राएं 15 से 17 साल की हैं और दो हाईस्कूल और एक इण्टर की छात्रा है। शहर के एक कॉलेज में पढ़ने गई चार छात्राएं वापस घर नहीं पहुंची।देर शाम कोतवाली पहुंचे परिजनों ने छात्राओं की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी है। सीओ सिटी अरविन्द वर्मा के नेतृत्व में तीन टीमें गठित कर लापता छात्राओं की तलाश में लगाई गई हैं। सीओ सिटी ने बताया कि सभी छात्राएं 15 से 17 साल की हैं और दो हाईस्कूल और एक इण्टर की छात्रा है।
इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने शहर में और आसपास के क्षेत्र में संभावित जगहों पर छात्राओं की तलाश शुरू करने के साथ ही कई जगहों के सीसी कैमरों के फुटेज भी खंगाले। इसमें शहर के मुहल्ला थरवरनगंज में रेमंड शोरूम के पास लगे सीसी कैमरे में छात्राओं का फुटेज मिला है। चारों छात्राएं पास में जेल की दीवार और एक बड़ी होर्डिंग की आड़ में कपड़े बदल कर वहां से जाती हुई दिख रही हैं। पुलिस की छानबीन में यह भी पता चला है कि चारों वहां से रोडवेज बस स्टैंड पहुंची और एक बस में बैठकर सीतापुर तक गईं। इसके बाद इन छात्राओं के बारे में कोई पता नहीं चल पा रहा है। शहर कोतवाल सुनील कुमार सिंह ने बताया कि छात्राओं के बस में बैठकर सीतापुर तक पहुंचने की तस्दीक बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने भी की है। सीतापुर के आगे का इन छात्राओं का मूवमेंट नहीं पता चल पा रहा है।
चारों छात्राओं में दो छात्राएं एक ही परिवार से ताल्लुक रखती हैं, जिनके घर वालों का कहना है कि वह अपने साथ 20-25 हजार की नकदी भी ले गई है। अन्य दो छात्राओं के पास कितने रुपये हैं, यह उनके परिवारजन नहीं बता पा रहे हैं। शहर कोतवाल का कहना है कि प्रयास किया जा रहा है,जल्द ही छात्राओं का पता लगा लिया जाएगा। मामले में एसपी विजय ढुल ने बताया कि लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर में पुलिस की दो-दो टीमें लगी हैं। जल्दी छात्राओं को ढूंढ लिया जाएगा।