रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
विकास खंड बेवर की ग्राम पंचायत बीकापुर बघेला में कोटा डीलर रानी देवी के द्वारा की जा रही मनमानी से ग्रामीण आजिज आ गए हैं।गांव वाले बड़ी संख्या में एकजुट होकर हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना डीएम को सौंपा जिसमें कोटा डीलर के खिलाफ जांच की मांग की। जहां प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेते हुए पूर्ति अधिकारी को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।

गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश के जिला मैनपुरी के विकास खंड बेंवर की ग्राम पंचायत बीकापुर बघेला के ग्रामीणों का आरोप है कि जुलाई माह का द्वितीय बार का राशन कार्ड धारकों को भी नहीं दिया गया और बायोमेट्रिक कोटा डीलर के द्वारा घर-घर जाकर लगवा लिया गया। 20 किलो की जगह 10 किलो कार्ड धारकों को राशन दिया जा रहा है कार्ड धारकों से राशन कार्ड जमा करा लिया जाता है।राशन कार्ड धारक दूसरी दुकान से राशन ना प्राप्त कर सके।कोटा डीलर का कहना है कि 52 किलो का पैकेट आता है उसकी जगह हमको 46 किलो का पैकेट प्राप्त होता है। जिसकी वजह से राशन कार्ड धारकों को राशन कम दिया जाता है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत निशुल्क राशन वितरण का कार्य किया जा रहा है। लेकिन यहां तो कोटा डीलरों के द्वारा कार्ड धारकों का शोषण किया जा रहा है। ग्रामीण कोटा डीलर से काफी परेशान हैं। इस सम्बन्ध में कई बार शिकायत आपूर्ति अधिकारी भोगांव से जा चुकी है। किन्तु अभी तक कार्ड धारकों को किसी भी तरह की कारवाई नहीं हुई। शंभू सिंह,ममता देवी,धर्मेंद्र सिंह,विनोद कुमार,कुलदीप,निधि, श्री कृष्ण,किरन, कमलेश,राजबहादुर,चंद्र वती,आशीष,रिशु, आकाश,अंकित सहित तमाम कार्ड धारकों को कोटा डीलर के खिलाफ कार्रवाई का इंतजार है।