रिपोर्ट
उमेश बंशल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार
सीओ सिटी अरविंद कुमार वर्मा की अगुवाई में कोतवाली पुलिस ने डाग स्क्वायड टीम के साथ शहर में सर्च अभियान चलाया। पुलिस ने सभी तिराहे और चैराहे पर वाहन चेक किए। साथ ही डाग स्क्वायड के साथ बाजार के भीड़भाड़ वाले इलाकों में चेकिंग की।
सदर कोतवाली पुलिस ने आगामी त्योहारों में सुरक्षा के मद्देनजर मुख्य बाजारों सहित शहर के सभी मॉल में चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान भारी पुलिस बल के साथ डॉग स्क्वायड की टीम मौजूद रही।मॉल में चप्पे-चप्पे पर डॉग स्क्वायड की टीम ने हर जगह चेकिंग की,साथ ही शहर के मुख्य बाजार जैसे सर्राफा बाज़ार, खोया मण्डी,संकटा देवी रोड पर भारी पुलिस बल के साथ डॉग स्क्वायड ने चेकिंग की। इस दौरान सदर कोतवाली पुलिस के साथ सीओ सदर अरविंद कुमार वर्मा और शहर कोतवाल मौजूद रहे।