रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार
कोरोना की रफ्तार काफी तेज हो गई है। संक्रमण के साथ मौतों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। रेउसा इलाके में एक संक्रमित युवक की लखनऊ में मौत हो गई। सिधौली एसडीएम का फॉलोवर, लहरपुर का बैंक कर्मी, सिधौली की एएनएम सहित 60 लोग संक्रमित हो गए हैं। इनको इलाज के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
जिले में कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है। मौतों का भी सिलसिला जारी है। रेउसा इलाके के बम्हिया गांव निवासी एक युवक संक्रमित होने के बाद लखनऊ में इलाज करा रहा था। गुरुवार को उसकी लखनऊ में ही मौत हो गई। जबकि रेउसा के सात लोग संक्रमित हुए हैं। सिधौली कस्बे के सिद्धेश्वर नगर की एक महिला पॉजिटिव होने पर होम क्वारंटीन थी। सीएचसी की टीम ने गुरुवार को घर के सदस्यों की जांच की तो एक ही परिवार के सात लोग संक्रमित मिले।
इस समय एक्टिव केसों की संख्या 205 पहुंच गई है। 87 लोगों की मौत हो चुकी है। एलटू में 17 मरीज भर्ती है। 117 मरीज होम क्वारंटीन है। 27 मरीज लखनऊ में भर्ती है। 44 मरीजों के भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। 1675 लोगों की एंटीजन व आरटीपीसीआर के माध्यम से जांच की गई है।
सिधौली एसडीएम का फॉलोवर, सीएचसी की एक एएनएम व कसेना गांव का एक युवक संक्रमित हुआ है। लहरपुर के मोहल्ला बेहटी एवं छावनी में दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अन्य पांच लोग ग्राम लालपुर बाजार, विजयसेपुर, ताहपुर, केदारटांडा से संक्रमित हुए हैं।
इसके अलावा जिला महिला अस्पताल, हरिहरपुर, सीतापुर, महिमापुर टिकरा, गंगागंज, बभनावां, करियामऊ, पकरिया बिसवां, झंझर बिसवां, सेकरिया मिल बिसवां, शंकरगंज बिसवां, मानपुर बिसवां, हरदी कसमंडा, दहावा कसमंडा, रफातपुर नेरपुर खैराबाद, रामकोट, बीहट बीरम, बेलहा, सांडा, कुचलाई, प्रेमनगर, गौशाला, ऑफीसर कॉलोनी व चार लोग लखनऊ के संक्रमित मिले हैं।
बैंककर्मी के पॉजिटिव होने पर शाखा बंद
लहरपुर की एक्सिस बैंक शाखा में कार्यरत बैंक कर्मी के पॉजिटिव मिलने पर बैंक शाखा को बंद कर दिया गया है। बैंक के बाहर एक तख्ती टंगी है, इस पर शाखा को कोविड के कारण बंद होना लिखा है।
शाखा कब तक बंद है, इसकी जानकारी न लिखी होने से खाताधारक परेशान रहे। असिस्टेंट मैनेजर पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि पॉजिटिव बैंक कर्मी बीमार होने के कारण अवकाश पर चल रहा था। जानकारी होने पर शाखा को सैनिटाइज करने के लिए बंद कर दिया गया है। फिलहाल, सोमवार तक शाखा बंद रहेगी।
जिला अस्पताल व हिन्द में भर्ती होंगे मरीज
कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। कोविड मरीज सीएचसी खैराबाद में बने एल-टू अस्पताल में भर्ती किए जा रहे हैं। अब संख्या बढ़ने पर मरीजों को जिला अस्पताल व हिन्द मेडिकल कॉलेज अटरिया में भर्ती किया जाएगा। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पीके सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल में करीब 50 व इससे दोगुने मरीज हिन्द अस्पताल में भर्ती करने की व्यवस्था की जा रही है।
दुर्गापुरवा व इस्माइलपुर में आज से टीकाकरण
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पीके सिंह ने बताया कि जिले में वैक्सीन की कमी नहीं है। अब वैक्सीनेशन की स्पीड तेज कर दी गई है। सभी सीएचसी व पीएचसी पर टीकाकरण हो रहा है।
इस्माइलपुर व दुर्गापुरवा में टीकाकरण बंद कर दिया गया था, जिसके चलते जिला व महिला अस्पताल में काफी भीड़ बढ़ रही है। इसलिए शुक्रवार से इन दोनों केंद्रों पर टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा। एसडीएम सुरेश कुमार, सीओ रविशंकर प्रसाद ने लोगों को कोरोना महामारी से बचाव को लेकर जागरूक करने का अभियान चलाया। कोतवाली पुलिस द्वारा बगैर मास्क के घूम रहे लोगों के विभिन्न चौराहों पर चालान काटे। रोड़वेज बस स्टॉप पर इंस्पेक्टर बाल कृष्ण मिश्रा व उपनिरीक्षक मोहित कनौजिया ने बगैर मास्क के घूम रहे 30 लोगों के चालान काटे।