रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
- जनपद मैनपुरी में कोरोना के मरीजों की संख्या में कमी आई तो शासन ने कोरोना के तहत लगाई गई पाबंदियों को हटा लिया। पहले कक्षा 9 से उच्चतर शिक्षा के स्कूलों को खोला गया अब कक्षा एक से कक्षा 8 तक के स्कूलों को भी खोलने के दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। यह स्कूल 14 फरवरी से खुलेंगे। इसके अलावा होटल, मॉल, रेस्टोरेंट और बाजारों को भी पूरी क्षमता के साथ खोलने के निर्देश मिले हैं। सरकारी दफ्तरों में भी अब पूरी क्षमता के साथ काम होगा।
अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी की तरफ से इस संबंध में डीएम अविनाश कृष्ण को पत्र भेजा गया है। जानकारी दी गई है कि 7 फरवरी से कक्षा 9 से उच्च शिक्षा के स्कूलों को खोल दिया गया था। मैनपुरी सहित पूरे प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या प्रभावी रूप से कम हुई है। इसलिए सरकार ने नर्सरी, कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों को 14 फरवरी से खोलने का फैसला किया है। सरकार के इस फैसले से एक माह से अधिक समय से घरों में पढ़ाई कर रहे बच्चों और अभिभावकों को बड़ी राहत मिलेगी। कोरोना कम होने के बाद सरकार ने मॉल रेस्टोरेंट को भी खोल दिया है। लेकिन स्विमिंग पूल अभी बंद रहेंगे।