कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान नगर पंचायत परिसर में सामाजिक दूरी की उड़ाई गई धज्जियां

रिपोर्ट
प्रवीन कुमार
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी के एक नगर पंचायत परिसर में कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान सरेआम धज्जियां उड़ाई गई। नगर पंचायत परिसर में अधिशाषी अधिकारी व चिकित्सा अधीक्षक की मौजूदगी में कोरोनावायरस से लड़ने के लिए नगर पंचायत कर्मियों को टीका लगाए जा रहे थे। उस समय किसी ने भी मास्क का प्रयोग नहीं किया था। जब जिम्मेदार अधिकारियों के सामने कोई भी कर्मचारी मास्क का प्रयोग नहीं करेगा। तो इस भयंकर महामारी से कैसे निजात पा सकेंगे।

बात करते हैं जनपद मैनपुरी के नगर पंचायत कुरावली परिसर में उस वक़्त की जिस वक़्त कोरोना जैसी भयंकर महामारी से लड़ने के लिए नगर पंचायत कर्मियों को टीका लगाए जा रहे थे। उस वक्त किसी भी कर्मचारी ने मास्क का प्रयोग ना करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर मजाक उड़ाया। यह वाकया उस समय का है जिस समय नगर पंचायत परिसर में अधिशासी अधिकारी डॉ कल्पना बाजपेई व चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मुनेंद्र सिंह चौहान मौजूद थे। आखिर इतने जिम्मेदार अधिकारियों ने इतनी बड़ी लापरवाही करते हुए इस सामाजिक दूरी व मास्क के प्रयोग का जमकर मजाक उड़वाया। जब जिम्मेदार अधिकारी इस तरह का करतब करते दिखेंगे। तो आम जनता के प्रति क्या संदेश जाएगा। जब इस संबंध में अधिशासी अधिकारी कल्पना बाजपेई व चिकित्सा अधीक्षक डॉ मुनेन्द्र सिंह चौहान से बात करनी चाही। तो उन्होंने इस मामले में कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया।

error: Content is protected !!