रिपोर्ट
प्रवीन कुमार
मैनपुरी संदेश महल समाचार
कोरोना संक्रमण को देखते हुए पंचायत चुनाव की मतगणना में कर्मचारियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए भी प्रशासन ने इस बार पुख्ता इंतजाम किए हैं।मुख्य विकास अधिकारी ने सीएमओ को पत्र भेजकर सभी मतगणना स्थलों पर मेडिकल टीम की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के आदेश दिए हैं। मतगणना के दौरान अगर किसी को भी स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या होती है तो टीम तत्काल उपचार देगी।
मतदान के दौरान कई कर्मचारियों की हालत बिगड़ने की शिकायतें आई थीं। कर्मचारियों को उपचार न मिलने से उन्हें परेशानी भी हुई। इस बात को लेकर कर्मचारी और अधिकारी दोनों ही परेशान थे। मतगणना के दौरान ऐसा न हो इसके लिए पहले से ही तैयारी की गई है। इस बार मतगणना के दौरान सभी स्थलों पर स्वास्थ्य विभाग की एक टीम मौजूद रहेगी।
टीम न केवल कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग करेगी बल्कि जरूरत पड़ने पर उन्हें उपचार भी देगी। अगर किसी भी कर्मचारी या अभिकर्ता की हालत बिगड़ती है तो उसे मौके पर ही उपचार मिल सकेगा।
मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ईशा प्रिया ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एके पांडेय को पत्र भेजा है। इसमें उन्होंने सभी नौ मतगणना स्थलों पर कोरोना हेल्पडेस्क स्थापित कराने के साथ ही उपचार के लिए एक टीम भेजने के आदेश दिए हैँ। इससे कर्मचारियों ने भी राहत की सांस ली है।
मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया ने बताया कि मतगणना के साथ-साथ कर्मचारियों के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना प्रशासन की जिम्मेदारी है। इसके लिए सभी मतगणना स्थलों पर स्वास्थ्य विभाग की एक टीम तैनाती की जाएगी।