कोविड-19 का उड़ा माखौल हकीकत बयां कर रही यह तस्वीरें

 

रिपोर्ट
जेपी रावत
संदेश महल समाचार

पंचायत चुनाव के लिए दो मई को मतगणना होगी। इसके लिए मतगणना पास बनवाने के लिए शुक्रवार को गजब भीड़ उमड़ी, लेकिन कोविड-19 के नियमों की भी जमकर धज्जियां उड़ी। उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी के विकास खंड सूरतगंज के राजकीय इंटर कालेज सूरतगंज परिसर की तस्वीरें जो वहां की हकीकत बयां करती नजर आ रही है।
1-

शारीरिक दूरी का मतलब ही यहां हो गया समाप्त
2-
थर्मल स्क्रैनिंग और प्लस आक्सीमीटर तो दूर हाथ सैनिटाइज कराने को सैनिटाइजर तक नजर नहीं आया।

3-

मतगणना पास जारी कराने को मची आपाधापी
4-
कोरोना का लोगों की सेहत पर नहीं दिखा असर
5-
आपस में गुपचुप करते हुए लोग
6-
चुनावी मेला में इनको भी सलाम है
7-
अंतिम तस्वीर में इनसे भी मिलते चलिए।
error: Content is protected !!