कोविड-19 के चलते नहीं लग पाया च्यवन ऋषि मेला

 

रिपोर्ट
प्रवीन कुमार/कैमरा मैन/सुशील शर्मा
मैनपुरी संदेश महल समाचार पत्र

मेला परिसर

मैनपुरी /औंछा कस्बा औंछा में रामनवमी के अवसर पर च्यवनऋषि मन्दिर पर लगने वाला प्राचीन लक्खी मेला पिछली वर्ष कि तरह इस वर्ष भी कोविड 19 के चलते नहीं लग पाया मगर लोगों की धार्मिक आस्था कोविड 19 पर भारी पड़ी आज सुबह से ही भोला तेरी बम्बे,हरि गंगे से गूँजा च्यवनऋषि मन्दिर की गलियाँ लोगों ने कल रात्रि से लेकर रामनवमी के दिन सैकड़ो की संख्या में कांवर चढ़ाई मन्दिर प्रबंधक द्धारा कोविड 19 के नियमों का पालन कराने की पूरी कोशिश की गयी।

error: Content is protected !!