क्राइम ब्रान्च संयुक्त पुलिस टीम ने लूट के अपराधियों को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

 

रिपोर्ट
अनुज शुक्ला सीतापुर संदेश महल समाचार

क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा लूट करने वाले अपराधियों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही करते हुए 04 घण्टे के अन्दर अभियुक्तगण 1. संजय कुमार पुत्र स्व0 वीरेन्द्र सिंह निवासी तेन्दुवार थाना इमलिया सुल्तानपुर 2. शोभित तिवारी पुत्र अनिल तिवारी निवासी फदिलापुर थाना इमलिया सुल्तानपुर जनपद सीतापुर को पुलिस मुठभेड़ में ग्राम शेखापुर पुल के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिनके कब्जे से मौके से एक अदद मोबाइल/आधार कार्ड (वादी), घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल (सुपर स्पेलेन्डर) एवं दो अदद अवैध तमंचा व 07 अदद जिंदा/खोखा कारतूस विभिन्न बोर का बरामद हुआ है। पुलिस कार्यवाही व बरामदगी के संबंध में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।

error: Content is protected !!