क्षेत्राधिकारी सदर प्रवीण कुमार यादव हुए प्रोन्नति

 

रिपोर्ट
अनुज शुक्ला
सीतापुर संदेश महल समाचार

सीतापुर उत्तर प्रदेश सीतापुर क्षेत्राधिकारी नगर पीयूष कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर प्रवीण कुमार यादव को अपर पुलिस अधीक्षक पद पर प्रोन्नति प्राप्ति के पश्चात जिलाधिकारी सीतापुर विशाल भारद्वाज एवम् पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर.पी. सिंह द्वारा आज उन्हें पुलिस अपर पुलिस अधीक्षक पद का बैज धारण कराकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ. राजीव दीक्षित व उपजिलाधिकारी सदर अनिल कुमार भी उपस्थित रहे।पीयूष कुमार सिंह का गृह जनपद जौनपुर है व वर्ष 2006 में प्रादेशिक पुलिस सेवा परीक्षा में क्षेत्राधिकारी पद पर चयनित हुए तथा प्रवीण कुमार यादव का गृह जनपद प्रतापगढ़ है एवम् वर्ष 2007 में प्रादेशिक पुलिस सेवा परीक्षा में क्षेत्राधिकारी पद पर चयनित हुए थे। इस वर्ष 2022 में अपर पुलिस अधीक्षक पद पर प्रोन्नति प्राप्त किए। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा उन्हें वरिष्ठताके आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक पद पर प्रोन्नति प्रदान की गयी है।

error: Content is protected !!