हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
क्षेत्र वासियों में आक्रोश अवैध खनन को कराया जाए बंद
जनपद मैनपुरी थाना एलाऊ क्षेत्र की घटना आपको बताते चलें कि सरकार द्वारा अवैध खनन को रोकने के लिए अंकुश लगाया गया। लेकिन पुलिस विभाग के कुछ पुलिस कर्मियों की जेसीबी संचालकों से सांठगांठ होने के कारण रात में अवैध खनन कराया जाता है। थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव पुडरी बघिरूआ भांवत एवं एलाऊ चौराहे से जागीर मार्ग पर रात में जेसीबी मशीनों के द्वारा ट्रैक्टर की ट्रालियों में मिट्टी भरकर धड़ल्ले से 400 से 500 रुपए की कीमत लेकर मिट्टी की बिक्री की जाती है। जिससे जरूरतमंद निर्माणाधीन मकानों में भराव डलवाते हैं। क्षेत्र वासियों का कहना है, थाना एलाऊ में तैनात एक हमराह के द्वारा एक रात जेसीबी मशीन चलाने के लिए 3 हजार रुपए सुविधा शुल्क लिया जाता है। उसके बाद ही जेसीबी मशीन चलाई जा सकती है। ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है, लापरवाह पुलिसकर्मी पर कार्रवाई कर अवैध खनन को बंद कराया जाए। क्षेत्र में अवैध खनन का मामला संज्ञान में नहीं है। कोई शिकायत थाने पर नहीं दी गई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।कल्याणी थानाध्यक्ष एलाऊ