अरविंद जैन उर्फ मोनू एटा संदेश महल समाचार
अलीगंज बाजार की ओर जाने वाले रास्ते में खड़ी ईको कार में अचानक आग की लपटे उठने लगी तो भगदड़ मच गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक कार धू धू कर जलने लगी।
सूचना पुलिस और दमकल कर्मियों को दी गई जिन्होंने पहुंचकर आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि सुधीर कुमार निवासी बालमपुर थाना औंछा जिला मैनपुरी एक ईको कार से अपने साले सत्यवीर की शादी में ग्राम कैल्ठा में शामिल होने आया था।
बाजार से पहले कुछ सामान लेने के लिए उतरा और गाड़ी चालक पिंटू कार में बैठा हुआ था। कार में एलपीजी सिलिंडर लगा हुआ था। अचानक आग लग गई और लपटें उठने लगीं। आग लगते ही चालक फरार हो गया। जबकि वहां मौजूद अन्य लोग डर से भागने लगे। आसपास के लोगों ने अलीगंज पुलिस को सूचना दी। दमकल विभाग की गाड़ी बुलाकर आग बुझाई पुलिस ने अधजली कार को कब्जे में लेकर कर चालान काट दिया।