खमरिया थाना प्रभारी के तबादले से नाराज हुए लोग अंततोगत्वा फूल माला पहनाकर की विदाई

सूरज रस्तोगी
लखीमपुर खीरी संदेश महल समाचार

माना कि इस ज़मीं को न गुलज़ार कर सके
कुछ ख़ास काम तो कर गए गुज़रे जिधर से

उक्त पंक्तियां शेर दिल थाना प्रभारी खमरिया शिवा जी दूबे पर सटीक बैठ रही है। जहां आपके प्यार ने लोगों का दिल जीता वही अपराधिक किस्म के लोगों के पसीने छूटते थे।विदाई समारोह के दौरान थानाध्यक्ष ने सभी लोगों को उनके प्यार और सम्मान के लिए धन्यवाद दिया और उसके बाद विदा हुए। खमरिया थाना प्रभारी शिवाजी दूबे का स्थानांतरण सिंगाही कर दिया गया है। उनके स्थान पर अजय राय को तैनात किया गया है।थानाध्यक्ष की विदाई हो रही थी तभी उपस्थित लोगों ने स्थानांतरण का विरोध किया।
इस पर शिवाजी दूबे ने लोगों को समझाया। इसके बाद लोगों ने फूल माला पहनाकर उन्हें विदाई दी।इस मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!