ब्यूरो रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी संदेश महल समाचार
महेवागंज। गांव में बरात देखने गई बच्ची की दूल्हे की कार की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है।कोतवाली सदर के खम्भारखेड़ा खमरिया गांव निवासी रफीक खान की पुत्री की रविवार को शादी थी। जिला सीतापुर के थाना खैराबाद के गांव बेलवा निवासी मो.खालिक बरात लेकर आए थे। आसपास के बच्चे भी बारात देखने पहुंच गए थे। दोपहर करीब दो बजे कार सवार बराती गांव पहुंचे।
इस दौरान गांव के अनिल की चार वर्षीय पुत्री काजल दूल्हे की कार की चपेट में आ गई। जब तक चालक कार रोकता, बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा देख जनातियों और बरातियों में अफरा तफरी मच गई। आनन फानन उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया मगर रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मासूम की मौत से बारात की खुशियां मातम में बदल गई। परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर चालक को भी हिरासत में ले लिया।